जिले में आज सबसे ज्यादा 27 कोरोना संक्रमित मिले
जमशेदपुर, 30 मई : पूर्वी सिंहभूम जिले में आज रेकॉर्ड 27 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है। सभी लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री है। कोरोना संक्रमण होने की पहचान होने पर सभी संक्रमितों को टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।
कल शुक्रवार को जिले में कुल 15 कोरोनावायरस पॉजिटिव के मामले सामने आए थे। इनमें से सात टेल्को डीलर्स हॉस्टल तथा नेपाल बिल्डिंग, तीन मुसाबनी के कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर, दो एमजीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड तथा 3 मरीज होम क्वॉरेंटाइन थे। होम क्वॉरेंटाइन के 3 लोग टेल्को बारी नगर, मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14, जुगसलाई, बागबेड़ा बारीडीह और मुसाबनी के बताए जाते हैं। इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जमशेदपुर के शहरी इलाकों के साथ ही मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत में कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद कंटेनमेन्ट क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है। वे होम क्वारंटाइन में रह रहे थे। इसके साथ ही सभी जोन में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। पंचायत भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। साथ ही उक्त क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी हेतु कर्मियों एवं स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट क्षेत्र में मेडिकल टीम घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जांच करेगी। इस क्षेत्र में आवाजाही वर्जित रहेगी। कंटेनमेंट जोन के सभी लोग होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। साथ ही संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर कंटेनमेन्ट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन भी नियमित कराया जाता रहेगा। 29 मई तक नए बनाए गए कंटेनमेंट जोन टेल्को बारी नगर, बिरसानगर जोन नंबर 8, टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के पास का टेल्को कॉलोनी का हिस्सा, मुसाबनी का बेनाशोल गांव और मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14 हैं।
