पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया
आज पश्चिमी सिंहभूम जिला की पुलिस ने टेबो थाना इलाके के मनमाडू पहाड़ी जंगल में तड़के करीब 5 बजे पीएलएफआई नक्सली दस्ते पर फायरिंग की। जिससे 3 नक्सली मारे गए। पुलिस ने उन तीनों की लाशें बरामद कर ली हैं। इस दौरान एक नक्सली गिरफ्तार किया गया।
मारे गए नक्सली, कमांडर चंपा दत्ता दस्ते के बताए जाते हैं। जिला के एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि टेबो इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी। इसी के चलते सीआरपीएफ और पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा था। नक्सलियों को पाकर पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलियां चलीं। पुलिस भारी पड़ी तो नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस जंगल की घेराबंदी कर भागे हुए नक्सलियों को धर दबोचने की कोशिश कर रही है।