अवैध क्वार्टजाईट पत्थर जब्त
जमशेदपुर, 25 जून : जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज कोवाली थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छापामारी की गई। इसी दौरान कोवाली थाना क्षेत्र के नारदा पंचायत में 1300 सीएफटी तथा जानमडीह पंचायत के झालिया बेड़ा में 4752 सीएफटी क्वार्टजाईट का अवैध भंडार पाया गया।इन्हें जप्त कर अवैध रूप से क्वार्टजाईट भंडारित कर अवैध कारोबार में सम्मिलित चार लोगों पर झारखंड मिनरल्स एक्ट 2017 के नियम 7 के उल्लंघन के मामले में कोवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया।जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी ने बताया कि खनिज संपदा के अवैध खनन के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।