आज सांसद ने तोड़ी सोशल डिस्टेंसिंग
जमशेदपुर, 13 जून : महामारी कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बेहद जरूरी शर्त सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन आज जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के आयोजन में किया गया। इससे पहले ‘आज़ाद न्यूज़’ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन का समाचार छाप चुका है। आज सांसद विद्युत वरण महतो ने देवी मठ के स्वामी सुतपानंद जी महाराज और पूर्व पार्षद राजू कर्मकार के आग्रह पर 130 जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का बितरण किया। इस समारोह में जिला परिषद की अध्यक्ष बुल्लू रानी सिंह तथा उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी मौजूद थे। खाद्य सामग्री लेने आए गरीब ग्रामीणों की भीड़ को आयोजित संभाल नहीं पाए और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भीड़ ने सांसद विद्युत वरण महतो से खाद्य सामग्री ग्रहण की। इस दौरान सांसद से खाद्य सामग्री लेने वाली किसी भी ग्रामीण महिला ने मास्क नहीं लगाया था।