इस साल टैंकरों से पीने के पानी की सप्लाई नहीं
जमशेदपुर, 9 जून : टाटा स्टील की पूर्णता सब्सिडियरी कंपनी जुस्को हर साल गर्मी के दिनों में सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत गैर कंपनी इलाकों जैसे बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, बेड़ाडीपा, करनडीह, परसुडीह वगैरह में अपने टैंकरों से पीने के पानी की सप्लाई करता था। इस साल टाटा स्टील ने अपने सीएसआर के तहत जून महीना आ जाने के बाद भी टैंकरों से पीने के पानी की सप्लाई करना शुरू नहीं किया। इस कारण आज बागबेड़ा इलाके के पंचायत प्रतिनिधि तथा नागरिकों ने बिष्टुपुर स्थित जुस्को कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जुस्को के महाप्रबंधक धनंजय मिश्रा से उन्होंने 25 मई को ज्ञापन देकर मांग की थी कि जुस्को सरकारी इलाके में पीने के पानी की आपूर्ति करें परंतु उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर टाटा स्टील पीने के पानी की सप्लाई नहीं करता तो वे जल्दी ही जुस्को का गेट जाम कर देंगे।