कांग्रेसी जुलूस में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई
झारखंड औद्योगिक श्रमिक केयर का कमेटी ने सोनारी एयरपोर्ट के पास एक जुलूस निकाला जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया तथा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मोमबत्ती जलाई. इस जुलूस में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जुलूस का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय सिंह ने किया. इसके अलावा कांग्रेस की बड़ी-बड़ी हस्तियां यथा राकेश्वर पांडेय, रघुनाथ पांडेय, नट्टू झा, शैलेश पांडेय, परितोष सिंह, परविंदर सिंह, अंबुज कुमार पांडेय, राजा सिंह राजपूत, रमाशंकर पांडेय आदि इसमें शामिल हुए. इसमें चीन का सामान नहीं खरीदने परंतु चीन का कोरोना फैलाने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जाना आश्चर्य की बात है.