जुगसलाई में 4 बाइकों के दो चोर गिरफ्तार
जमशेदपुर, 8 जून : जुगसलाई पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोरों के नाम मोहम्मद शाहरुख उर्फ सोपो शाहरुख (20) निवासी पंछी मोहल्ला, पुरानी बस्ती रोड, जुगसलाई तथा मोहम्मद बाबू उर्फ सरफराज (19) निवासी गौरी शंकर रोड, जुगसलाई बताए जाते हैं। घटना के बारे में जुगसलाई के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नित्यानंद महतो ने बताया कि 6 जून को एमई स्कूल रोड, राधा बागान, जुगसलाई के पास एक स्कूटी की चोरी हुई। इस संबंध में थाना में कांड दर्ज कर स्कूटी चोर को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने मोहम्मद शाहरुख और मोहम्मद बाबू को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने इससे पहले भी 3 बाइक चोरी करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पूर्व में चोरी की गई एक मोटरसाइकिल एवं दो स्कूटी बरामद की गई।