जेएमएम प्रत्याशी शिबू सोरेन और बीजेपी के प्रत्याशी दीपक प्रकाश विजयी
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान और मतगणना के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी शिबू सोरेन और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक प्रकाश विजयी घोषित हुए
बीजेपी के दीपक प्रकाश को प्रथम वरीयता के सबसे अधिक 31 मत मिले, जेएमएम के शिबू सोरेन को 30 वोट और कांग्रेस के शहजादा अनवर को प्रथम वरीयता के 18 मत मिले। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश के निर्वाचित होने की घोषणा की। रघुवर दास ने ऐतिहासिक मत प्राप्त कर राज्यसभा चुनाव में विजयी होने पर झारखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को हार्दिक बधाई दी। साथ ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को यह अवसर प्रदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद किया चुनाव के लिए 79 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिला था। शाम 5 बजे मतगणना शुरू होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि सभी मत वैध रहे। 82 सदस्यीय झारखंड विधानसभा की इस समय सदस्य संख्या 80 है, इसमें से एक आंग्ल इंडियन समुदाय के मनोनीत सदस्य है, लेकिन उन्हें राज्यसभा चुनाव में वोटिंग का अधिकार नहीं है। इस प्रकार कुल 79 विधायकों को ही राज्यसभा चुनाव में वोट डालने का अधिकार मिला था।
ReplyForward |

