टाटा मेन हॉस्पिटल की तीन नर्स कोरोना पीड़ित
जमशेदपुर, 20 जून : कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों के कोरोना मरीजों की सेवा करते-करते टाटा मेन हॉस्पिटल की 3 नर्स कोरोनावायरस से पीड़ित हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक टाटा मेन हॉस्पिटल की तीन कोरोना पीड़ित नर्सों में एक की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। बाकी दो नर्स अभी भी कोविड-19 पॉजिटिव हैं। इनका इलाज टाटा मेन हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड में किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से इन नर्सों के कांटेक्ट को खोजा गया तथा उनकी भी स्वाब जांच की गई, परंतु वे लोग कोविड-19 नेगेटिव पाए गए। यहां बताते चलें कि कुछ दिन पहले लखनऊ से जमशेदपुर आए एक वृद्ध ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाते हुए टाटा मेन हॉस्पिटल में इलाज कराया था। वे छाती के दर्द के कारण अस्पताल के सामान्य वार्ड में दाखिल हुए थे। जबकि वे लखनऊ से जमशेदपुर आए थे तथा कोविड-19 पॉजिटिव थे। इन्हीं के कारण टाटा मेन हॉस्पिटल की 3 नर्सों को कोरोना संक्रमण हो गया। टाटा मेन हॉस्पिटल जैसे अत्याधुनिक संस्थान में नर्सों के साथ बरती गई लापरवाही चौंकाने वाली है।