टीएमएच में पूर्वी सिंहभूम के 233 कोरोना मरीजों में से 127 डिस्चार्ज
जमशेदपुर, 20 जून : टाटा स्टील के टाटा मेन हॉस्पिटल ने कोविड-19 के टेस्ट की क्षमता बढ़ाने की कोशिश के तहत टेस्ट की नई मशीन मंगाई है। अब तक कोविड-19 टेस्ट के लिए यहाँ काम कर रही मशीन 150 टेस्ट प्रतिदिन कर सकती है। नई मशीन के आने पर टेस्ट की क्षमता दुगनी हो जाएगी। टाटा मेन हॉस्पिटल में 24 अप्रैल 2020 से अब तक 6000 कोरोना से संदिग्ध मरीजों के टेस्ट हो चुके हैं। अबतक 244 लोग कोरोना के मरीज के रूप में टाटा मेन हॉस्पिटल में दाखिल कराए गए। जिनमें से 233 रोगी पूर्वी सिंहभूम जिला के थे। इनमें से 127 लोगों को स्वस्थ करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।