नक्सलियों द्वारा सड़क पर लगाए गए 40 बम बरामद
जमशेदपुर, 12 जून : आज पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना इलाके में नक्सलियों द्वारा कोईड़ा-हाथीबुरु सड़क पर लगाए गए 40 आईईडी बम को पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवानों ने बड़ी सावधानी से खोज निकाला। यह बम पुलिस को उड़ाने के लिए सड़क पर लगाए गए थे। मालूम हो कि नक्सली संगठन पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में मारी गईं तीन महिला नक्सलियों का बदला लेने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसके तहत कुछ दिनों पहले उन्होंने अनेक गांवों में पुलिस को हत्यारा कहते हुए उनकी हत्या करने को उकसाने वाला पोस्टर लगाया था। सर्च अभियान की निगरानी कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह और पश्चिमी सिंहभूम एसपी इंद्रजीत महथा कर रहे थे। यह बम खोजे नहीं जाने पर पुलिस बल को जान माल की भारी क्षति पहुंचा सकते थे।