नक्सलियों ने 15 किलो का आईईडी बम लगाया
जमशेदपुर, 24 जून : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सली अपनी तीन महिला नक्सलियों की मौत का बदला लेने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। याद रहे पुलिस मुठभेड़ में पिछले महीने तीन महिला नक्सलियों की मौत हो गई थी। इसके बाद से नक्सली संगठन में अनेक गांव में महिला नक्सलियों की हत्या का बदला लेने संबंधी पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को उकसाया। पुलिस को उड़ाने के लिए आईईडी बम भी लगाएं परंतु पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की सतर्कता के चलते अब तक नक्सलियों की चाल सफल नहीं हो सकी। आज भी नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों को उड़ाने के लिए जराइकेला थाना अंतर्गत दीघा के जंगलों में 15 किलो का आईईडी बम लगाया। पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान इस बम पर पुलिस की नजरें पड़ गईं और इसे नष्ट कर दिया गया। यह बम दीघा स्थित सीआरपीएफ कैंप से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर कच्ची सड़क में लगाया गया था। पुलिस के मुताबिक यह काम माओवादी कमांडर अनमोल के दस्ते का है।