पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया एके-47 राइफल व रेडियो सेट बरामद
जमशेदपुर, 19 जून : कोडरमा के सतगांवा में पुलिस ने मुठभेड़ में 1 नक्सली को मार गिराया। आज दोपहर करीब 2.15 बजे सीआरपीएफ 22एफ बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह उपलब्धि मिली है। इस दौरान सर्च अभियान में एके-47, 1 राइफल और रेडियो सेट मिला है। पुलिस की यह मुठभेड़ सैक मेंबर प्रद्युमन शर्मा के दस्ते के साथ हई। प्रद्युमन 25 लाख का इनामी नक्सली है। जंगल मे सर्च अभियान जारी है। डीजीपी एमवी राव के आदेश पर एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुवात हुई है। इसी दौरान झारखंड-बिहार के सीमा पर स्थित सतगावा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई।