बालू माफिया से रुपए लेने वाले थाना प्रभारी सस्पेंड

जमशेदपुर, 26 जून : गुड़ाबंधा थाना प्रभारी भैया राम उरांव द्वारा बालू माफिया के लोगों से घूस लेते हुए आज एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि अपने वाहन में बैठकर थाना प्रभारी दो ट्रैक्टर वालों से बातें कर रहे हैं। इनके ट्रैक्टर नदी से बालू का अवैध उठाव करते हैं। कुछ देर बात करने के बाद थाना प्रभारी द्वारा अपने हाथ से इशारा करने पर बात करने वाले ने अपने बगल के एक व्यक्ति को रुपए देने को कहा। उसने थाना प्रभारी को दो बार रुपये दिए। वीडियो में नोट साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। थाना प्रभारी के बगल में उनका ड्राइवर भी बैठा हुआ है। वीडियो बनाने वाले ने ड्राइवर की खिड़की से वीडियो बनाया है। जिससे रुपए देने वालों के चेहरा स्पष्ट हैं, तथा थाना प्रभारी का चेहरा भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी ने प्रेस से कहा कि वे घुस के रुपए नहीं ले रहे हैं बल्कि यह लोग किसी सामाजिक कार्य के लिए उन्हें चंदा दे रहे थे। बालू घाट जहां से अवैध बालू का उठाव जारी था, वहां खड़े होकर थाना प्रभारी द्वारा चंदा वसूलने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है।सीनियर एसपी तमिल वाणन ने घटना की संवेदनशीलता देखते हुए इस वीडियो की जांच हेतु पुलिस उपाधीक्षक, मुसाबनी को आदेश दिया है। उनकी रिपोर्ट में घटना को पुष्टि होने के कारण थाना प्रभारी गुड़ाबंधा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने हेतु आदेश दिया गया है। जिससे वे जांच को प्रभावित नहीं कर सकें। इसलिए थाना प्रभारी गुड़ाबंधा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जिला मुख्यालय में योगदान कराने को कहा गया है। मुसाबनी अंचल निरीक्षक अगले आदेश तक थाना प्रभारी गुड़ाबंधा का कार्य करेंगे।
ReplyForward |