भाजपाइयों ने तोड़ी सोशल डिस्टेंसिंग
जमशेदपुर, 14 जून : आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मानगो उलीडीह के रिफ्यूजी कॉलोनी इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों के प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया। भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रचार के दौरान आपस में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी मानगो की तरफ से आयोजित किया गया था। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरे होने के अवसर पर घर-घर गली-गली जाकर लोगों से मिलना था। उनके सामने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों को बेहतर ढंग से रखना तथा पंपलेट बांटना भी शामिल था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह, विकास सिंह, मनोज ओझा वगैरह मौजूद थे।