मुख्यमंत्री को तो सोशल डिस्टेंसिंग में रखें, जनाब
कविकुमार
जमशेदपुर, 10 जून : झारखंड की सबसेे ज्यादा चौंकाने वाली खबर यह है कि लोगोंं को कोरोना की महामारी सेेेे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देने वाले झारखंंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले जेड प्लस सुरक्षा अधिकारी भी इस पर गौर नहीं कर पाए हैं। कुछ नासमझ राजनीतिक नेताओंं के कारण मुख्यमंत्री की सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है। ऐसे नेता मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ में उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पाालन नहीं करने दे रहे हैं। इन नेताओं में से कुछ झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी दल कांग्रेस के नेता भी हैैं। संभवत इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लिहाजवश उनसे कुछ कह नहीं पा रहे हैं। परंतुु जिस तरह सर्वप्रथम राजा की रक्षा करना सैनिक का फर्क है उसी तरह मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सरकारी पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे किसी भी राजनेता को हटाकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा का ख्याल रखें। परंत दुर्भाग्यवश यह नहींं हो पा रहा है। यहां तक कि मुख्यमंंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी राजनीतिक नेता उनके बगल में आकर खड़े हो जाते हैं। चकित करने वाली बात यह भी है कि मुख्यमंत्री से सटकर खड़े होने वाले नेता फोटो खिंचवाने की होड़ में अपने मास्क चेहरे से नीचे कर देते हैं। मुख्यमंत्री का मास्क तो इसलिए नीचे होता है कि उन्हें प्रेस के सामने बोलना पड़ता है। परंतु उनके अगल-बगल खड़े ये नेता बिना कारण ही अपने मास्क नीचे सरका कर महामारी एक्ट का उल्लंघन करते हैं।