मुख्यमंत्री द्वारा जगन्नाथ भगवान की पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
जमशेदपुर, 24 जून : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा अर्चना की। सूत्रों के मुताबिक उनके साथ उनके दो पुत्र भी थे। मुख्यमंत्री के मंदिर में आने, यहां पूजा अर्चना करने और फोटो खिंचवाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखने को मिला। जबकि मुख्यमंत्री के साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी थे और स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी भी परंतु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। झारखंड में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री थे दौरे में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन बड़ी बात मानी जा रही है।