मुख्यमंत्री सोशल डिस्टेंसिंग पर देने लगे ध्यान

कविकुमारजमशेदपुर, 30 जून : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना शुरू कर दिया है। ऐसा कल तब देखने में आया जब वे हूल दिवस की पूर्वसंध्या को पत्रकारों से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री के पत्रकारों के समक्ष रुकते ही उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तीन ओर से घेर लिया। मुख्यमंत्री के पीछे किसी को खड़े होने नहीं दिया तथा सामने पत्रकारों को मुख्यमंत्री से दूर ही रखा। इस दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी पत्रकारों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए हाथ का इशारा करते रहे। जिससे मुख्यमंत्री और पत्रकारों के बीच कम से कम 6 फुट की दूरी बनी रहे।

याद रहे ‘आज़ाद न्यूज़’ ने 10 जून को मुख्यमंत्री के प्रेस सम्मेलन की न्यूज़ छापी थी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ था। मुख्यमंत्री के पीछे बहुत से लोग खड़े थे तथा उनके अगल-बगल सटकर दो कांग्रेसी नेता खड़े थे। जिन्होंने मास्क भी ठीक तरह नहीं लगाया था। दोबारा 24 जून को ‘आज़ाद न्यूज़’ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सोशल डिस्टेंसिंग के घेरे में नहीं रहने पर चिंता व्यक्त करते हुए समाचार छपा था। उस वक्त में जगन्नाथ भगवान की पूजा करने मंदिर पहुंचे थे। उनके साथ मंदिर में काफी लोग पहुंच गए थे और मंदिर के द्वार में भगवान जगन्नाथ के नारे लगाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का घोर उल्लंघन हुआ था। ‘आज़ाद न्यूज़’ में दोनों समाचार मुख्यमंत्री को भेज दिया था। कल मुख्यमंत्री को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करते हुए देखकर ‘आज़ाद न्यूज़’ टीम को प्रसन्नता हुई क्योंकि मुख्यमंत्री किसी भी राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं।