मुस्लिम बस्ती में 8 युवक ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार
जमशेदपुर, 28 जून : पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां मोहम्मद अर्शी ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में सालों से हो रहेे ब्राउन शुगर के अवैध और घातक धंधे में अपनी टांग अड़ा दी है। ऐसा समझा जाता है कि अब ब्राउन शुगर के धंधे को आदित्यपुर से अलविदा कहना पड़ेगा। पूर्व एसपी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्राउन शुगर के व्यापार को बंद कराने की मांग की गई थी पर उन्होंने बात टाल दी थी। एसपी मोहम्मद अर्शी को आज गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक प्रतिबंधित नशीली दवाइयां व ब्राउन शुगर का सेवन मुस्लिम बस्ती स्थित एक जर्जर मकान में कर रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर पुलिस दल ने उस मकान पर छापामारी की। छापामारी से वहां भगदड़ मच गई। वहां मौजूद 8 युवकों को पुलिस ने ब्राउन शुगर का सेवन करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 34 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई।