रुपए के लेनदेन से भी फैल सकता है कोरोना
जमशेदपुर, 20 जून : टाटा मेन हॉस्पिटल के मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ राजन चौधरी ने जानकारी दी कि रुपयों के लेन-देन में सावधानी बरतना आवश्यक है। यह खतरनाक है। क्योंकि इससे भी कोरोनावायरस का संक्रमण फैल सकता है। मालूम हो किसी संक्रमित व्यक्ति के छुए गए रुपयों को गैर संक्रमित व्यक्ति अपने हाथों से लेने के बाद सावधानी नहीं बरतता तो वह भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो सकता है। डॉ चौधरी ने सुझाव दिया कि रुपए लेने के बाद उसे गर्म आयरन से प्रेस कर लें तथा अपने हाथों को सेनीटाइजर से क्लीन कर लें। इससे रुपयों के द्वारा फैलने ने वाले संक्रमण से बचा जा सकता है। डॉक्टर ने बताया कि कुछ लोग हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग इसलिए नहीं करते कि उससे कैंसर जैसे रोगों के फैलने का प्रचार किया गया है। जबकि यह प्रचार गलत है। सेनिटाइजर से कोई बीमारी नहीं होती, सिर्फ हाथ की त्वचा शुष्क हो जाती है। रात के वक्त क्रीम लगाने से शुष्क त्वचा ठीक हो सकती है। उन्होंने कहा कि शुष्क त्वचा कोरोना से ज्यादा खतरनाक नहीं है।