रोग ठीक नहीं होने पर डायन बताकर वृद्धा की हत्या
जमशेदपुर, 9 जून : जादू मंतर से एक मरीज का कुष्ठ रोग ठीक नहीं होने देना का आरोप एक बुजुर्ग महिला पर लगाकर उसे डायन कहा गया। फिर उसके घर से खींचकर कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना आज दोपहर 2 बजे चाकुलिया थाना क्षेत्र के मातापुर भद्रडांंगा की विधवा अंजलि टुडू (55) के साथ घटी। उसे डायन करार देकर उसकी पड़ोसी महिला गीता हांसदा ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर कर दी। वे अंजली टुडू को उसके घर से खींचते हुए कैनाल के पास ले गए और हत्या करके पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। कथित डायन की बहू प्रमिला टुडू हत्याकांड की गवाह है। हत्या की अभियुक्त गीता हांसदा अपने साथ बैद्यनाथ हांसदा को लेकर आई थी। ग्रामीणों ने बताया कि हत्या की अभियुक्त गीता हंसदा के पति होपन कुष्ठ रोग से पीड़ित है। उन पर दवाओं का ज्यादा असर नहीं हो रहा था। इसलिए उनकी पत्नी गीता को शक हुआ कि अंजलि टुडू डायन है और उसके जादू मंतर के कारण ही उसका पति ठीक नहीं हो रहा है। यही अंधविश्वास बेकसूर विधवा महिला की हत्या का कारण बना।