विधायक संजीव सरदार ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
जमशेदपुर, 14 जून : आज पोटका के झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक संजीव सरदार ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया। जबकि कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र कारगर उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग रखने एवं चेहरे पर मास्क लगाने पर ही जोर दे रहा है। रोजाना पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त एवं एसएसपी जगह-जगह घूमकर सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने और मास्क लगाने की अपील लोगों से कर रहे हैं। अपील नहीं मानने वालों पर फाइन लगाने की भी योजना है। दूसरी ओर जनप्रतिनिधि व पूर्व जनप्रतिनिधि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कल ही सांसद विद्युत वरण महतो के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ। कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रचार अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की गई। आज विधायक संजीव सरदार ने ऐसा किया। जनप्रतिनिधि एक आदर्श होते हैं। जिनका अनुकरण जनता करती है। अगर जनप्रतिनिधि ही ऐसी अंधेर गर्दी करेंगे तो जनता पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। आज पोटका प्रखण्ड अन्तर्गत आसनबनी एवं हाथिबिंधा पंचायत के कारगिल चौक पर लगाए गए मेडिकल कैंप में विधायक संजीव सरदार अतिथि के रूप में मौजूद थे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया। मजे की बात यह है कि यहां जनता को संबोधित करते हुए संजीव सरदार ने कहा कि सभी मरीज चेहरे पर माक्स लगाये और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। विधायक की कथनी और करनी में अंतर मेडिकल कैंप के फोटो में दिखाई दे रहा है।