सब्जी दुकानदारों को प्रशासन की परवाह नहीं
जमशेदपुर, 12 जून : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंस के पालन की काफी अच्छी व्यवस्था की। प्रशासन ने मैदानों में बेतरतीब लगने वाले बाजार को व्यवस्थित करने के लिए बांस से प्रत्येक दुकान को घेर दिया था। घेरा इतना बड़ा बनाया गया था कि दुकानदार और ग्राहक के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रह सके। सब्जी के ग्राहकों के लिए भी काफी चौड़ी जगह छोड़ी गई थी, जिससे ग्राहक आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदारी कर सकें। इसके बाद भी इन बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना न हो इसके लिए हर एक बाजार का जिम्मा सरकारी पदाधिकारियों को दिया गया था, परंतु ज्यादातर सब्जी दुकानदार प्रशासन की कड़ी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। आज साकची के बाराद्वारी सब्जी बाजार का नजारा सुबह 10 बजे चौंकाने वाला था। प्रशासन द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बनाए गए बांस के घेरे के अंदर सब्जी विक्रेताओं ने अपनी दुकानें नहीं लगाई थीं। घेरे के अंदर इक्का-दुक्का दुकानदार ही थे। ज्यादातर दुकानदार सड़क के किनारे बैठकर सब्जी बेच रहे थे। जिससे ग्राहकों की भीड़ हो गई थी। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं।