1 साल बाद हत्या का पता चला, हत्यारा उड़न छू
जमशेदपुर, 12 जून : अंतर्जातीय विवाह करने वाले सावन मुखी ने अपनी पत्नी शीतल कौर (17) की हत्या गला दबाकर कर तथा सर में चोट पहुंचाकर कर दी। सावन मुखी घाटशिला अनुमंडल के मऊभंडार थाना क्षेत्र के पांच पांडव इलाके का निवासी बताया जाता है। हत्या की इस वारदात को उसने 1 साल पहले 24 अप्रैल 2019 को अंजाम दिया था। परंतु मऊभंडार थाना के प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों को आंखों में धूल झोंक कर उसने इस मामले को आत्महत्या घोषित कर दिया। पुलिस ने भी गहन जांच किए बिना असामान्य मौत का केस दर्ज कर लिया। इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर 11 जून 2020 को पुलिस में सावन मुखी पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज किया है। परंतु 1 साल के विलंब का फायदा उठाकर सावन मुखी इलाके से फरार है। पुलिस उसे खोज रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा है कि शीतल कौर की हत्या सर पर गंभीर चोट मारकर और गला दबाकर की गई। यह चोटें उसे तब मारी गईं जब वह जिंदा थी।