3 महिला नक्सलियों की हत्या का बदला पुलिस से लेने का एलान
जमशेदपुर, 9 जून: तीन नक्सली महिला प्रियंका, सुजाता और शांति की मौत का बदला लेने का एलान नक्सली एक संगठन ने किया है। इन तीनों महिला नक्सलियों की मौत पुलिस मुठभेड़ में टेबो थाना इलाके की मनमाडू पहाड़ी में 28 मई 2020 को तड़के 5 बजे हो गई थी। इनकी मौत का बदला लेने के संबंध में नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिला के पोड़ाहाट और सोनुआ इलाके के अनेक गांव में पोस्टरबाजी की है। ऐसा नक्सली संगठन दक्षिण जोनल कमिटी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी द्वारा किया गया है। पोस्टर में ग्रामीणों से अपील की गई है कि अमर शहीद कामरेड शांति, प्रियंका, सुजाता के अधूरे सपने को साकार करने हेतु जन युद्ध तेज करें। पोस्टर के माध्यम से यह अपील भी की गई है कि इन महिला नक्सलियों के हत्यारे पुलिस अफसरों को मौत की सजा दें। अपनी कसम को दोहराते हुए नक्सलियों ने कहा है कि पीएलजीए के एलजीएस कमांडर शांति और सैनिक कामरेड प्रियंका व सुजाता का राजनीतिक बदला वे लेकर रहेंगे। इस पोस्टर बाजी से गांव के लोगों में आतंक व्याप्त है। वैसे पोस्टरबाजी की सूचना पर पुलिस इन गांवों में गई और पोस्टर हटा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को सावधान किया है। पुलिस रणनीति के तहत नक्सलियों को घेरने की कोशिश कर रही है। इन इलाकों में पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है।