आत्मसमर्पण करने वाले 14 उग्रवादियों को पुनर्वास राशि
जमशेदपुर, 2 जून : भाकपा माओवादी के 11, पीएलएफाई के 2 और टीपीसी के 1 उग्रवादी ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले 3 उग्रवादियों को 4-4 लाख रुपए, 9 उग्रवादियों को 2-2 लाख रुपए और 2 उग्रवादियों को 1-1 लाख रुपए मिलेंगे।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विभिन्न उग्रवादी संगठनों के आत्मसमर्पण (सरेंडर) करने वाले 14 उग्रवादियों को प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास अनुदान की राशि देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
भाकपा माओवादी के रीजनल कमिटि के सदस्य और खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र स्थित बारीगढ़ा के रहनेवाला कुंदन पाहन उर्फ आशीष उर्फ विकास और डिम्बा पाहन उर्फ धीरज के अलावा भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर व पलामू में आत्मसमर्पण करने वाले एनुल खां उर्फ गोविंद को प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत 4-4 लाख रुपए मिलेगा. भाकपा माओवादी के आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के मदहातु के रहने वाले लादु मुंडा उर्फ सानिका मुंडा, खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र स्थित गम्हरिया की क्रिस्टोमनी कुमारी, गुमला जिला के पालकोट थाना क्षेत्र स्थित चिरोटांड के दीपक कुजूर, पूर्वी सिंहभूम जिला के गुड़ाबान्धा थाना क्षेत्र स्थित जियान बानबेड़ा के रहने वाले कान्हुराम मुंडा उर्फ अर्जुन उर्फ मंगल (सैक सदस्य), खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र स्थित इन्दीपीढ़ी की रहने वाली व एरिया कमांडर सुनिया कुमारी उर्फ सुनिया मुंडा और दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित बांकीजोर के रहने वाले देवीलाल हांसदा उर्फ छोटा साथी शामिल है। इन सभी को दो लाख रुपए पुनर्वास अनुदान के तहत दिए जाएंगे। इनके अलावा पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी थाना क्षेत्र स्थित विक्रमपुर गुंदाटोला के रहने वाले सुंदर मुर्मू उर्फ सुंदर सोरेन और पलामू जिला नवडीहा बाजार थाना क्षेत्र स्थित पाल्हे के रहने वाले राजेंद्र भुईयां को प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत एक-एक लाख रुपए मिलेंगे।
पीएलएफआई का एरिया कमांडर व गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र स्थित रेड़वा बरवाटोली के रहने वाले रुबेन केरकेट्टा और सब जोनल कमांडर व गुमला जिले के गुमला थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रकाश उरांव उर्फ राजन को पुनर्वास अनुदान के तौर पर 2-2 लाख रुपए मिलेंगे। उग्रवादी संगठन टीपीसी का एरिया कमांडर एवं पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित पचलेवा के रहने वाले अजय प्रसाद उर्फ रौशन को भी पुनर्वास अनुदान के 2 लाख रुपए मिलेंगे।