आजाद न्यूज़ में खबर छपने पर खुद सिटी एसपी ने बाजार के फुटपाथी दुकानदारों को खदेड़ा
जमशेदपुर, 5 जून : आजाद न्यूज़ में कल ‘साकची बाजार से फैल सकता है कोरोना’ शीर्षक समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन ने इस पर गौर किया। आज सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट अपनी टीम के साथ खुद साकची बाजार आए। उनके आदेश पर फुटपाथी दुकानदारों को बाजार से भगाया गया। उन्हें देखकर स्थाई दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोग भी इधर उधर हो गए। सिटी एसपी ने खुद माइक लेकर घोषणा की कि अगर किसी ने भी अपनी दुकान में भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया तो उस पर थाना में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फुटपाथी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे अपनी दुकानें सड़क पर लगाएंगे तो उनकी दुकान का सारा सामान जप्त कर लिया जाएगा।
मालूम हो बाजार के अंदर सड़क पर दुकानें लगा कर ये लोग भीड़ इकट्ठी करते हैं जबकि फुटपाथी दुकानें लगाना पूरी तरह अवैध है। यहां के पूर्व उपायुक्त अमिताभ कौशल ने यह परंपरा बंद कराई थी। अमिताभ कौशल के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों ने आन्दोलन कर दिया था तथा उन पर अनेक तरह से राजनीतिक दबाव डाला गया था पर उपायुक्त अमिताभ कौशल टस से मस नहीं हुए। वे जब तक पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त रहे साकची बाजार में एक भी फुटपाथी दुकानदार को बैठने नहीं दिया। उनके जाने के बाद उपायुक्त अमित कुमार आए उनके समय में फिर से फुटपाथी दुकानदार साकची बाजार की सड़कों को घेर कर बैठने लगे। यह सिलसिला लॉक डॉन के पहले तक जारी रहा। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में फुटपाथी दुकानदार भीड़ एकत्रित कर कोरोना को फैलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन का सख्त आदेश है कि किसी भी फुटपाथी दुकानदार को अब सड़कों पर बैठने नहीं दिया जाए। इसी के तहत आज सिटी एसपी ने बाजार में घूम घूम कर कार्यवाही की।