गुजरात स्पेशल ट्रेन आने पर सामाजिक दूरी का उल्लंघन, फोटो सरकारी ग्रुप में
जमशेदपुर, 1 जून: कोरोना वाइरस से बचाव का सबसे तगड़ा उपाय सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का खुला उल्लंघन 27 मई को टाटानगर रेलवे स्टेशन भवन के सामने दिखाई दिया। जब मोरबी, गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लगभग 1600 प्रवासी टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग के इस उल्लंघन की चर्चा तब अधिक होने लगी जब सरकारी व्हाट्स एप ग्रुप ‘जमशेदपुर डीपीआरओ’ (जिला जनसंपर्क पदाधिकारी) में सोशल डिस्टेंसिंग के खुले उल्लंघन का फोटो डाला गया। उस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम रविशंकर शुक्ला, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम अरवा राजकमल, वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम एम. तमिल वाणन, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम इंद्रजीत महथा, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जमशेदपुर सदर अंचलाधिकारी अनुराग तिवारी भी मौजूद थे।
प्रवासियों के ट्रेन से उतरते ही स्टेशन परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात सभी को उनके गृह जिला भेजा गया। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल एवं जिला पुलिस के आपसी तालमेल से प्रवासियों को एक के बाद एक बोगी से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए उतारा गया। स्टेशन परिसर से बस तक पहुंचाने हेतु रेलवे सिविल डिफेंस के वाॅलेंटियर की मदद ली गई। इसी दौरान ट्रेन से आए प्रवासी संभवतः रेलवे सिविल डिफेंस के वाॅलेंटियर की लापरवाही के कारण 20-22 के झंुड में स्टेशन के सामने रेलिंग के पास एकत्रित हो गए। इस पर किसी प्रेस का ध्यान नहीं गया पर सरकारी व्हाट्स एप ग्रुप ‘जमशेदपुर डीपीआरओ’ में सोशल डिस्टेंसिंग के खुले उल्लंघन का फोटो पोस्ट होते ही इस ओर प्रेस का ध्यान गया।