पुलिस के सामने अपनी बाइक जला दी
जमशेदपुर, 2 जून : आज दोपहर को हेलमेट चेकिंग के विरोध में एक व्यक्ति ने मानगो ट्रैफिक पुलिस बूथ के सामने अपनी बाइक में आग लगा दी। देखते ही देखते उसकी बाइक जलकर राख हो गई। यह तमाशा ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी और राहगीर खड़े देखते रहे। किसी ने दमकल बुलाने की जरूरत भी नहीं समझी। जमशेदपुर में इस तरह की पहली घटना है।मालूम हो लॉक डाउन के दौरान काम बंद होने के चलते मध्यम वर्गीय लोग भुखमरी के कगार पर हैं। आश्चर्य की बात यह है कि ट्रैफिक पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान जमकर हेलमेट चेकिंग की और प्रत्येक व्यक्ति से 1000 रुपए फाइन वसूले। इसका विरोध भी हुआ परंतु ट्रैफिक पुलिस ने अपनी वसूली जारी रखी। आज दोपहर साकची बस स्टैंड में खलासी का काम करने वाले राजेंद्र सिंह अपनी बाइक से मानगो खुदीराम गोल चक्कर के पास से गुजर रहे थे कि वहां ट्रैफिक पुलिस बूथ पर उन्हें हेलमेट चेकिंग के दौरान रोका गया। उनसे 1000 रुपये फाइन मांगा गया। राजेंद्र सिंह ने गिराते हुए कहा की बसें बंद होने के चलते उनके पास आय का कोई साधन नहीं है, इसलिए वे फाइल नहीं दे पाएंगे। इस पर भी पुलिस ने उनकी बाइक नहीं छोड़ी। तब गुस्से में आकर उन्होंने ट्रैफिक पुलिस बूथ के सामने रखकर अपनी बाइक में आग लगा दी। बाइक धू-धू कर जलने लगी। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी असमंजस में तमाशा देखते रहे।