राजनगर थाना प्रभारी निलंबित
जमशेदपुर, 2 जून : पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां ने आज राजनगर के थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ निरंतर शिकायत मिलने के कारण डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स द्वारा एसपी मोहम्मद अर्शी ने जांच कराई। जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी राजनगर की कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता, भ्रष्ट आचरण, अकारण निर्दोष को पीटने तथा क्षेत्र में प्रभावशाली नियंत्रण नहीं रखने की बात सामने आई। बताया जाता है कि राजनगर में कई तरह के अवैध कारोबार की शिकायत एसपी को मिली थी। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी को चेताया था कि थाना इलाके में अवैध कारोबार तुरंत बंद कराएं। इसके बावजूद अवैध धंधे लगातार संचालित हो रहे थे।कुछ दिन पहले एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय ने राजनगर थाना इलाके में छापामारी कर अवैध शराब व अन्य अवैध धंधे बंद कर आए थे।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी दी है कि कर्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता का काम करने वालों को उन्हें बख्शा नहीं जाएगा| थाना इलाके में किसी तरह के अवैध धंधे की शिकायत मिली तो वे थाना प्रभारी पर कार्रवाई करेंगे।
Bahut hi achha channel hai apka
Thanks