साकची बाजार से फैल सकता है कोरोना, सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी तैसी
जमशेदपुर, 4 जून : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनलॉक वन के दौरान साफ-साफ कहा था कि जहां कोरोनावायरस से बचाव के नियमों की अनदेखी की जाएगी, वहां से अनलॉक की सुविधाएं वापस ले ली जाएंगी। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने भी बार-बार इस बात की चेतावनी दी है कि अनलॉक का गलत फायदा उठाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके बावजूद साकची बाजार के दुकानदार और फुटपाथी दुकानदार मानने को तैयार नहीं। आज साकची की कई दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन देखा गय अंसारी ऑप्टिकल सर्विस दुकान नंबर 30 में आए ग्राहकों के बीच 1 फुट की दूरी भी नहीं थी।
इस बारे में एक ग्राहक ने दुकानदार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा तो उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसी तरह अधिकतर दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। सबसे ज्यादा तबाही बाजार के अंदर सड़क पर बैठने वाले फुटपाथी दुकानदारों ने मचाई थी। वे गैर कानूनी ढंग से खुलेआम बाजार की सड़कों पर दुकान लगाए हुए थे। पुलिस जीप के आने पर वे अपनी दुकानें उठा कर भाग जाते थे और पुलिस जीप के जाते ही फिर दुकान लगा देते थे। वैसे बाजार में पैदल पुलिसकर्मी भी थे, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में असफल हो रहे थे। एक महिला पुलिसकर्मी तो खुद ही फुटपाथी दुकानदार की ग्राहक बनी हुई थी। फुटपाथी दुकानदारों के कारण बाजार की सड़कों पर भीड़ बढ़ गई और बार-बार जाम लग गया। जिससे बाइक सवारों के साथ ही पैदल लोग भी सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर बैठे। फुटपाथी दुकानदार भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए सटे-सटे बैठे थे। इस दृश्य को देखने वाले लोगों के मुंह से बरबस ही निकल गया की साकची बाजार कोरोना वायरस फैल सकता है।