अपराधकर्मी के जिला निष्कासन की अवधि बढ़ी
जमशेदपुर, 22 जुलाई : पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त के न्यायालय द्वारा अपराधकर्मी उमेश पाण्डेय उर्फ गुडडू पाण्डेय, निवासी – संजय पथ डिमना रोड मानगो, थाना उलीडीह के जिला निष्कासन की तिथि की अवधि को अगले दो माह (22 जुलाई 2020 से 22 सितंबर 2020) तक बढ़ा दी गई है। साथ ही 25,000 रुपए का बंधपत्र 31 जुलाई 2020 तक दाखिल करने का आदेश दिया गया है।उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम (2002) अंगीकृत – धारा-7(2)(b) के तहत कार्रवाई की जाएगी।