एमजीएमसीएच को मिली आरएनएक्स96 मशीन, रोज 1000 लोगों की कोरोना जांच होगी
जमशेदपुर, 3 जुलाई : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोविड 19 संक्रमण के व्यापक स्तर पर जांच के उद्देश्य से एमजीएम कॉलेज में आरएनएक्स 96 टेस्ट मशीन मंगाई गई है। जिले में अब प्रतिदिन लगभग 1000 लोगों की जांच की जा सकेगी। ज्ञातव्य है कि अब तक प्रतिदिन अधिकतम 400 जांच हो रही थी। जिला प्रशासन और सिविल सोसाइटी के सहयोग से यह संभव हो पाया है। जिन प्रमुख लोगों एवं संस्था ने जिला प्रशासन को इस मशीन के लिए सहयोग किया उनमें नन्दलाल रूंगटा, राम कृष्णा फाउंडेशन और आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिशन शामिल हैं। इस अवसर पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मशीन लगाने में सहयोग करने वाले समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अब प्रतिदिन लगभग 1000 संक्रमित लोगों की जांच संभव हो पाएगी। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचने का एकमात्र उपाय सावधानी है। हमेशा मास्क का प्रयोग करें, हाथों को निरंतर साबुन से धोएं तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। साथ ही ध्यान रखें कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार बारला ने जिला प्रशासन सहित सिविल सोसायटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मशीन से वैश्विक महामारी कोविड-19 की जांच में तेजी आएगी। एमजीएम कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉक्टर पियाली गुप्ता ने कहा कि इस मशीन कि टेस्ट करने की क्षमता अन्य मशीन से अधिक है। इससे कम समय में ज्यादा जांच संभव हो पाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में एमजीएम कॉलेज और टाटा मेन अस्पताल में कोविड-19 की जांच की सुविधा उपलब्ध है।