कोरोना का बड़ा हमला, डीसी और डीटीओ ऑफिस सील
जमशेदपुर, 18 जुलाई : जिला परिवहन पदाधिकारी तथा उनके कार्यालय के तीन कर्मचारियों के कोरोनावायरस संक्रमण के मरीज पाए जाने के बाद आज जिला परिवहन कार्यालय तथा जिला उपायुक्त कार्यालय को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। यहां के करीब 70 कर्मचारियों का स्वाब टेस्ट लिया गया है। कोरोना का फैलाव जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय से हुआ। जिला परिवहन पदाधिकारी नजारत डीसी के प्रभार में भी हैं। इस कारण वे तथा उनके कोरोना संक्रमित कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय में भी आते जाते रहे थे। इसलिए सावधानीवश उपायुक्त कार्यालय को भी सील कर दिया गया है तथा संदिग्ध कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है। इस दौरान जनता की शिकायत पाने के लिए उपायुक्त कार्यालय के बाहर एक ड्रॉप बॉक्स लगा दिया गया है। जिसमें लोग अपनी शिकायत या मांग पत्र डाल सकते हैं। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि ज्यादा जरूरत पड़ने पर लोग जिला के उच्च पदाधिकारियों के मोबाइल फोन पर उनसे संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं। मालूम हो जिला परिवहन कार्यालय, पुलिस ऑफिस और उपायुक्त ऑफिस एक ही परिसर में हैं। जिला परिवहन कार्यालय से पुलिस ऑफिस, जहां सीनियर एसपी सहित पुलिस के बड़े पदाधिकारी बैठते हैं, बिल्कुल नजदीक है। जबकि उपायुक्त कार्यालय कुछ दूरी पर है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि जिला परिवहन कार्यालय के कोरोना संक्रमित कर्मचारी पुलिस ऑफिस के आसपास भी आए होंगे। इसलिए पुलिस ऑफिस को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी तथा उनके कार्यालय में आने जाने वाले लोगों की खोज की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अनेक दलाल जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में घुस जाते हैं और यहां के कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़ी रकम कमीशन लेकर लोगों के काम कराते हैं। ऐसे दलाल जिला परिवहन कार्यालय में अवैध रूप से घुसते हैं, इसलिए वे सामने नहीं आ रहे हैं। इसके लिए पुलिस को सीसीटीवी कैमरे का सहारा लेना पड़ा है।