कोरोना संकट में भी जुबली पार्क गेट के सामने लगती है भीड़
जमशेदपुर, 21 जुलाई : जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के कारण जुबली पार्क तो बंद करा दिया है। परंतु जुबली पार्क के डीसी कार्यालय गेट के सामने लगी गुमटिओं में भीड़ अब भी पहले की तरह बरकरार है। यहां लगी गुमटिओंं में तो 5 से ज्यादा लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंस को तोड़ते हुए लगती ही है, गुमटियों के बंद रहने पर भी आते जाते लोग यहां बातचीत करने के लिए रुकते हैं और अड्डा जमाते हुए सोशल डिस्टेंस तोड़ते नजर आते हैं। ऐसा ही एक दृश्य यहां प्रकाशित किया जा रहा है। जब कि यहां से उपायुक्त, अपर उपायुक्त तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर का कार्यालय एक फर्लांग से ज्यादा दूर नहीं है।