कोरोना संदिग्ध को डॉक्टर ने मां की गाली दी
जमशेदपुर, 28 जुलाई : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों का व्यवहार कोरोना के संदिग्ध लोगों के साथ बेहद अभद्र होता जा रहा है। जमशेदपुर में आज एक सरकारी डॉक्टर धनंजय पांडेय ने प्रोफेशनल कॉलेज टिमकेन हॉस्टल क्वारंटाइन सेंटर के रूम नंबर 32 में रहने वाले संदिग्ध रोगी को मां की गाली दी तथा थोबड़ा (मुंह) फाड़ देने की धमकी देते हुए भला बुरा कहा।
सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों को फोन करने वाला यह 11वां संदिग्ध संक्रमित था। इससे पहले 10 मरीज डॉक्टरों को फोन कर अपनी स्वाब जांच कराने का निवेदन करने पर गालियां खा चुके थे। 11वें मरीज ने डॉक्टर की गालियों का कॉल रिकॉर्डिंग कर लिया और ‘आज़ाद न्यूज़’ को भेजा। संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति 18 जुलाई 2020 से क्वारंटाइन सेंटर में है। परंतु जांच के लिए उसका नमूना लेने डॉक्टर नहीं आए। जबकि डॉक्टरों ने 22 जुलाई को क्वारंटाइन सेंटर में आने वाले पैसे और पैरवी वालों का नमूना जांच करने के लिए ले लिया। इसके चलते पहले से यहां रखे गए कोरोना संदिग्धों ने परेशान होकर डॉक्टरों को फोन करना शुरू किया।
डॉक्टरों का फोन नंबर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में लगी सूची से मिला। इस सूची में प्रसाशन ने सहायता मांगने के लिए डॉक्टरों के फोन नंबर दिए गए थे। फोन करने पर डॉक्टरों ने गालियां देनी शुरू की तो क्वारंटाइन सेंटर में ठहरी एक महिला ने लिस्ट फाड़ कर फेंक दी। महिला का कहना था कि हेल्पलाइन के लिए दिए गए नंबर पर फोन करने पर डॉक्टर गालियां बकते हैं तो इस सूची की क्या जरूरत है। ‘आज़ाद न्यूज़’ डॉक्टर धनंजय पांडेय और मरीज के बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग यहां दे रहा है इसे आप भी सुनें।