ग्रामीण इलाकों में हाथ साफ करने वाले चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, चोरी की एम्बूलेंस बरामद
जमशेदपुर, 6 जुलाई: जमशेदपुर के एसएसपी तमिल बाणन ने जानकारी दी है कि जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले 20 दिनों में 6 चोरी की घटनाएं हुई थीं। एक बोलेरो एम्बूलेंस को घाटशिला अस्पताल से चुराया गया था। एमजीएम थाना क्षेत्र की एक शराब की दुकान से चोरी हुई बोतलों की 60 पेटियां, मुसाबनी में गैस गोदाम से 22 गैस सिलेंडर, दुकानों से एक-दो टीवी सेट चोरी हुए थे। चोरी की रोकथाम और चोरों का पता लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। सही तरीके से जांच के बाद चोर गिरोह के एक सदस्य मोहम्मद हुसैन को एम्बूलेंस के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी की बोलेरो, गैस सिलेंडर, टीवी आदि सामान बरामद किए गए। चोर गिरोह के बाकी सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।