जान देंगे, मगर पहाड़ नहीं देंगे ग्रामीण
जमशेदपुर, 16 जुलाई : ‘लोकसभा न विधानसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा’। ‘जान देंगे मगर पहाड़ नहीं देंगे’ के नारे के साथ आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों से लैश होकर पहाड़ी की लीज का विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। अंचलाधिकारी बालेश्वर राम और मुसाबनी के डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवाड़ आदि भी यहाँ मौजूद थे।इस मौके पर ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा की पहाड़ की नई लीज देना केंद्र सरकार के नियम के मुताबिक गैरकानूनी है फिर भी मां तारा कंस्ट्रक्शन कंपनी को 6 एकड़ की पाऊरु पहाड़ी की लीज दी गई है। जिसका वे जोरदार विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लीज देने से पहले न ग्राम सभा की गई न ग्रामीणों को कोई सूचना दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्वजों से वे इस पहाड़ी पर पूजा करते आ रहे हैं। वे लोग जान देंगे मगर पहाड़ी नहीं देंगे। |