ज्यादा सवारी बैठाने पर 77 टेंपो चालकों पर कार्रवाई
जमशेदपुर, 10 जुलाई : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी रविशंकर शुक्ला के आदेश पर आज मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी रविंद्र गगराई द्वारा डिमना रोड, मानगो चौक एवं अन्य क्षेत्रों में प्रभारी दंडाधिकारीयों के साथ ऑटो में 2 से ज्यादा सवारी बैठाने तथा बाइक में 1 से ज्यादा लोगों के बैठाने के विरुद्ध धर पकड़ अभियान चलाया गया। मानगो थाना क्षेत्र में 14 एवं आजाद नगर में 63 ऑटो चालक के खिलाफ डीएम एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। कार्यपालक पदाधिकारी के साथ इस अभियान में नगर प्रबंधक अनय राज, संतोष कुमार, नंदू कुमार आदि थे।