टाटा मेन हॉस्पिटल में आज कोरोना के 4 रोगियों की मौत
जमशेदपुर, 21 जुलाई : सूत्रों के मुताबिक टाटा मेन हॉस्पिटल में आज कोरोना से पीड़ित 4 लोगों की मौत हो गई। बताते हैं कि आज सुबह आदित्यपुर निवासी 11 महीने के एक बच्चे की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। दूसरी मौत धातकीडीह के 40 साल के लिए पुरुष की हुई। कदमा इलाके की रहने वाली 65 साल की एक महिला की मौत भी टाटा मेन हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण के चलते हो गई। शाम के वक्त सोनारी निवासी 55 साल के एक व्यक्ति की टाटा मेन हॉस्पिटल में कोरोना के कारण हो गई। वह 12 जुलाई को टाटा मेन हॉस्पिटल में दाखिल हुए थे। उन्हें सांस की दिक्कत थी। सूत्रों के मुताबिक कल 6 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई थी।
ReplyForward |