टाटा स्टील के जर्जर क्वार्टर ने ली बच्चे की जान
जमशेदपुर, 21 जुलाई : लोगों की आम धारणा है कि कारपोरेट घराने मुस्तैदी से काम करने में सरकारी विभाग से काफी आगे हैं। परंतु कदमा इलाके के न्यू रानीकुदर की घटना ने यह साबित कर दिया है कि टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जुस्को सरकार के शिक्षा विभाग से भी पीछे है। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग में वैसे सभी क्लास रूम को ठेकेदारों से तुड़वा दिया था जो कमजोर थे, और कभी भी गिर सकते थे। परंतु जमशेदपुर शहर के बीचों बीच ऐसे अनेक क्वार्टर हैं जो कभी भी गिर सकते हैं और लोगों की जान माल की हानि हो सकती है। ये सभी क्वार्टर टाटा स्टील के हैं। इनकी देखरेख जुस्को करता है। पुराने एवं जर्जर क्वार्टरों को लावारिस छोड़ देने के कारण आज 14 साल के बच्चे मोहम्मद सुलेमान की मौत हो गई। बच्चा सुबह 9 बजे के करीब अपने अन्य साथियों के साथ फुटबॉल खेल रहा था। फुटबॉल टाटा स्टील के एक जर्जर क्वार्टर में घुस गई। बच्चा जब उसे लेने क्वार्टर के अंदर गया तभी क्वार्टर की दीवार टूटकर बच्चे पर गिरी। जिससे बच्चे की मौत हो गई।