थाना में थानेदार और कांग्रेसियों ने तोड़ी सोशल डिस्टेंसिंग
जमशेदपुर, 18 जुलाई : पिछले दिनों सीनियर एसपी ने अनेक थाना प्रभारियों का तबादला दूसरे थानों में किया। इस दौरान बिरसा नगर थाना में राजेश कुमार झा को थाना प्रभारी बनाया गया। थाना प्रभारी से अच्छे संबंध कायम रखने के चक्कर में कल कांग्रेस की नेता गीता सिंह, कांग्रेस के बिरसा नगर प्रखंड अध्यक्ष रवि राज, राजू, रमेश सिंह, डेजी सिंह, जिला महासचिव सुशीला पांडेय, रिंकी नाग, भारती वगैरह बिरसा नगर थाना में गईं तथा थाना प्रभारी को गुलदस्ता भेंट में दिया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस किस क़दर टूटी यह फोटो में देखा जा सकता है। जिस थाने का काम सोशल डिस्टेंस कायम रखने के लिए प्रयास करना है, उसी थाने में उसी थानेदार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करना चौंकाने वाली बात है। वह भी ऐसे समय में जब कोरोना जमशेदपुर में काफी तेजी से फैल रहा है।