दुकानदार से बातचीत की फिर छाती में गोलियां मार हत्या कर दी
जमशेदपुर, 30 जुलाई : आज बाइक सवार दो अपराधकर्मियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार की हत्या गोली मारकर कर दी। यह घटना दोपहर करीब 3:30 बजे टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को महानंद बस्ती के सेनेटरी वेअर के दुकानदार अशोक दास उर्फ मोनी दास (उम्र 35) के साथ घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और मोनी दास से बातचीत की। इस बीच अचानक दोनों ओर से गुस्से में बातचीत होने लगी। एक अपराधकर्मी ने पिस्तौल निकालकर मोनी दास की छाती में तीन-चार गोलियां दाग दीं। इसके बाद दोनों बाइक से भाग गए। आसपास के दुकानदारों ने घटना की खबर मोनी दास के भाई किशोर दास को दी।
वे फौरन घटनास्थल पर आए और मोनी दास को लेकर एमजीएम हॉस्पिटल गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस के पदाधिकारियों ने छानबीन की तो वहां उन्हें पिस्तौल के दो खोखे मिले। जानकारों के मुताबिक हत्यारे मोनी दास के परिचित हैं, इसी कारण उन दोनों में कुछ देर तक बातचीत होती रही। बताते हैं कि मोनी दास दुकानदारी के अलावे बिल्डिंग मेटेरियल की सप्लाई भी करते थे। दोनों धंधे दोनों भाई मिलकर कर करते थे।मृतक के भाई किशोर दास ने किसी व्यक्ति से दुश्मनी होने की बात पर इनकार किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक मोनी दास भी अपराधकर्मी रह चुके हैं। उन पर हत्या का एक मुकदमा भी हुआ, जिसमें वे जेल भी गए थे। पुलिस सीसीटीवी के अलावा मोनी दास की पुरानी दुश्मनी का पता लगा रही है, जिससे अपराधियों को पकड़ा जा सके।
ReplyForward |