नई तकनीक से उगाई ज्यादा सब्जियां
जमशेदपुर, 5 जुलाई : धनंजय महतो, ग्राम चतरो, पंचायत आसनबनी, प्रखण्ड पोटका के एक प्रगतिशील किसान हैं। वे कई वर्षों से खरीफ फसल के अलावा सब्जी की पैदावार कर रहे हैं। धनजंय महतो अब नवीनतम तकनीक से खेती का कार्य कृषि विभाग एवं आत्मा से तकनीकी जानकारी लेकर कर रहे हैं। वे गांव के अन्य किसानों के लिए भी खेती कार्य में प्रेरणास्रोत बन गए हैं। अभी धनंजय महतो ने लगभग 3 एकड़ जमीन पर लौकी, नेनुआ एवं अन्य सब्जी की खेती की है। इनके साथ और 4 किसान कुल 18 एकड़ जमीन में लौकी, नेनुआ, भिंडी आदि की खेती कर रहे हैं। इन लोगों के द्वारा उत्पादित सब्जी की गुणवत्ता भी अच्छी है। कृषि सह उद्यान विभाग द्वारा इनके खेत में सिंचाई हेतु ड्रिप इरीगेशन यंत्र लगाया गया है। इस सिंचाई पद्धति से जड़ में लगातार बूँद-बूँद पानी मिलने से फसल में हरियाली बनी रहती है। इससे पैदावार की गुणवत्ता बेहतर होती है, साथ ही पानी की भी काफी बचत होती है।