जमशेदपुर, 12 जुलाई : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने नदियों से बालू उठाव पर रोक लगा रखी है परंतु बालू की चोरी हाईवा मालिकों द्वारा जारी है। इसका पता आज तब चला जब बड़शोल प्रभारी ने नदी से बालू उठाकर ले जा रही चार हाईवा को रंगे हाथों जप्त किया। पुलिस ने बालू चोरी की सूचना खनन विभाग को दे दी है।