पानी बिजली को लेकर टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ डीसी की बैठक
जमशेदपुर, 6 जुलाई : आज उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पेयजल आपूर्ति एवं बिजली की समस्या को लेकर टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उपायुक्त द्वारा आदेश दिया गया कि अवैध पेयजल कनेक्शन के उपभोक्ता 20 जुलाई तक अपना कनेक्शन वैध करा लें अन्यथा उनका कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को आदेश दिया कि टाटा स्टील के कर्मियों के सहयोग से 07 से 20 जुलाई तक अवैध पेयजल कनेक्शन का क्षेत्रवार सर्वे करा लें।तत्पश्चात कनेक्शन काटने की कार्रवाई 21 से 30 जुलाई तक करें। बिजली के अवैध कनेक्शन के मुद्दे पर उपायुक्त द्वारा आदेश दिया गया कि 30 जुलाई तक उपभोक्ता वैध कनेक्शन ले लें अन्यथा 30 जुलाई के बाद उनका बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।