पुलिसकर्मी कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, समझ रहे कोरोना को मजाक
जमशेदपुर, 23 जुलाई : जमशेदपुर की जनता तो जनता पुलिसकर्मी भी कोरोना के प्रति लापरवाही दिखा रहे हैं। यह नजारा गोलमुरी चौक स्थित गोलमुरी ट्रैफिक थाना के सामने नजर आया। यहां 7-8 पुलिसकर्मी खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए। जबकि पूरे झारखंड राज्य में 262 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जमशेदपुर के भी 23 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं। जिसके कारण साकची स्थित पुलिस ऑफिस बंद कर दिया गया था। मालूम हो पुलिस ऑफिस में ही सीनियर एसपी, सिटी एसपी तथा कई डीएसपी बैठते हैं। पुलिसकर्मियों में संक्रमण फैलने के कारण गोलमुरी थाना को भी बंद कर दिया गया था।
फिर भी गोलमुरी ट्रैफिक थाना के सामने का यह दृश्य चौंकाने वाला है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों में से एक ने अपना मस्क भी ठीक तरह से नहीं पहन रखा है। जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1000 पार कर गई है तथा अब तक 23 लोग कोरोना संक्रमण के कारण मौत के मुंह में चले गए हैं। ऐसी हालत में पुलिस कर्मियों की यह लापरवाही माफी योग्य नहीं है।
ReplyForward |