पूर्वी सिंहभूम में 16 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान, 1 मृत्यु
जमशेदपुर, 15 जुलाई : टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 09 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। दूसरी ओर पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। 1 संक्रमित की दमन एवं दीव, 1 की हैदराबाद, 2 की चेन्नई, 1 की औरंगाबाद तथा 1 संक्रमित की बिहार की ट्रेवल हिस्ट्री है। संक्रमितों में 1 घाटशिला, 2 बागबेड़ा, 1 धालभूमगढ़, 2 बहरागोड़ा, 1 टेल्को, 4 सोनारी, 1 कदमा, 1 भालूबासा, 1 जुगसलाई, 1 गोलमुरी और 1 मानगो के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण की पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। 1 महिला की आज कोरोना संक्रमण से टीएमएच अस्पताल में मृत्यु हई।