प्रतिष्ठानों व कारखानों में चलाया जाएगा व्यापक जांच अभियान
जमशेदपुर, 10 जुलाई : पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के आदेश पर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अगले दो दिन औद्योगिक प्रतिष्ठान व कारखानों में व्यापक जांच अभियान चलाया जायगा। उपायुक्त ने कहा है कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों से लगातार कोरोना संक्रमित के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, इंसिडेंट कमांडर, फैक्ट्री इंस्पेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाएंगे। जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर औद्योगिक प्रतिष्ठानों में उपलब्ध कॉमन फैसिलिटिज की भी जांच की जाएगी। इस अभियान के दौरान कर्मचारियों द्वारा मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर एवं हैंड वॉश की उपलब्धता आदि की जांच की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर उचित सुरक्षात्मक उपाय किये जा रहे हैं या नहीं। जिन प्रतिष्ठानों को इसका उल्लंघन करते पाया जाएगा उनपर डीएम एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।