बच्ची से कुकर्म कर बलात्कारी ने गोली मारने की धमकी देकर 15 दिनों तक थाना नहीं जाने दिया
जमशेदपुर, 6 जुलाई : 3 साल 11 महीना की बच्ची के साथ कुकर्म कर उसके परिवार को गोली मार देने की धमकी देकर 15 दिनों तक पीड़िता के परिवार को एक तरह से कैद में रखने का मामला प्रकाश में आया है। बलात्कारी का परिवार दबंग है। उसका बड़ा भाई अपराधकर्मी है तथा तीन दिन पहले ही वह जेल से छूट कर घर आया है। मालूम हो गायत्री नगर गम्हरिया स्थित विनय शाह के किराएदार की बच्ची के साथ पड़ोसी रंजन तिवारी ने 21 जून को दुष्कर्म किया। इस घटना की प्राथमिकी आदित्यपुर थाना में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आज बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सरायकेला अस्पताल भेज दिया है। आदित्यपुर थाने में दी गई लिखित शिकायत में बच्ची के पिता ने बताया है कि 21 जून को सुबह 8 बजे उनकी बच्ची अपने घर के कमरे में खेल रही थी, तभी उनके कानों में बच्ची की जोर से चिल्लाने की आवाज आई। बच्ची की मां दौड़ती हुई कमरे में गई तो उसने देखा कि रंजन तिवारी बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास कर रहा है। रंजन तिवारी बच्ची की मां को देख कर पैंट ऊपर करता हुआ भाग गया। बच्ची के पिता ने कहा है कि इससे पहले भी 4 जून 2020 को रंजन तिवारी ने उसकी बच्ची को पकड़ कर उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया था। जब उन लोगों ने रंजन तिवारी को पकड़ा तो मकान मालिक विनय शाह ने बीच-बचाव कर समझौता कराया और रंजन तिवारी को बचा लिया। 21 जून को दोबारा बच्ची के साथ कुकर्म की घटना होने पर कुकर्मी रंजन तिवारी ने उन्हें धमकी दी कि अगर वे थाना जाएंगे तो उनके पूरे परिवार को गोली मार दी जाएगी। इसलिए वे डर से थाना नहीं गए। पीड़िता के पिता पेशे से ड्राइवर हैं। घटना के बाद से बच्ची के पेट में भीषण दर्द है। दर्द के कारण हुआ रात को सो नहीं पाती है। इतनी भीषण पीड़ा बच्ची 15 दिनों से झेल रही है। कल बच्ची के पिता ने अपने मालिक को बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में बताया तो उनके मालिक ने उन्हें हिम्मत बंधाई और आदित्यपुर थाना जाकर पूरी घटना लिखित में देने को कहा। कल बच्ची के पिता ने आज आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दी।